Explore

Search

August 30, 2025 4:04 pm

एसपी गुप्ता ने रेलमंगरा थाने का किया निरीक्षण

राजसमन्द। एसपी ममता गुप्ता ने रेलमगरा पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और एसपी गुप्ता का स्वागत किया। एसपी गुप्ता ने रेलमंगरा थाना अधिकारी सोनाली शर्मा से थाने की स्थिति और अपराधों की जानकारी लेते हुवे पूरे परिसर में मालखाना, भोजनालय, क्राइम शाखा, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, हथियारों, थानाधिकारी कक्ष के बारे में जानकारी ली ओर थानाधिकारी सोनाली शर्मा के कार्य को लेकर काफी सराहना की गई।
साथ ही जवानों से बातचीत करते हुवे उनकी समस्याएं पूछी जिस पर सभी जवानों ने समस्याएं नहीं होने की बात कहते हुवे संतुष्टि व्यक्त की। एसपी ने सभी से वर्ष 2025 की पुलिस प्राथमिकता के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही पिछले कुछ दिनों में रेलमगरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर संतुष्टि प्रकट करते हुवे साइबर अपराध, महिला सुरक्षा अन्य सभी तरह के अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान एएसआई शांति लाल मीणा, जगदीश चन्द्र कुंमावत, हेडकांस्टेबल नरेंद्र सिंह, आदि जवान मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर