Explore

Search

August 30, 2025 6:13 am

प्रसादी लेकर आ रहा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू उपखण्ड क्षेत्र में जोगणियां माता के प्रसादी लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल में दो की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं। घायल लोग बूंदी के हस्तौली गांव से प्रसादी लेकर जोगणियां माता आ रहे थे इस बीच जोगणियां माता- मेनाल रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

घायलों में महिला-पुरुष समेत बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेगू उप जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायलों का ईलाज चल रहा हैं। वही दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक व्यक्ति को बेगू से चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रैफर किया हैं। सूचना पर बेगू पुलिस मौके पर पहुंची।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर