राजसमन्द (गौतमशर्मा)। जिले के आमेट उपखंड के राचेटी ग्राम पंचायत के गांव चावंड खेड़ा गांव के पास कोटेश्वरी नदी में आज नहाते समय एक नोजवान युवक के डूबकर मौत हो गई,जिससे गांव में सनसनी फैल गई। आमेट थानाधिकारी ओमसिंह चूंडावत ने बताया कि मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की कोठेश्वरी नदी पर बनाए गए एनीकट पर नहाते समय पर पैर फिसल जाने से पास के गांव मियाला के राकेश खटीक पिता रोशन लाल खटीक उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई। मौत की सूचना पर समाजसेवी शिवलाल गुर्जर,भोजाराम, लक्ष्मण लाल, नारायण लाल, गिरधारी, गोपाल लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से राकेश का शव नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु आमेट के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर पुलिस ने मौका पर्चा बनाते हुए पोस्टमार्टम करा से परिजनों को सौंपा। इस दौरान पटवारी बलवीर सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

