Explore

Search

August 6, 2025 1:32 pm

जिला कलक्टर करेंगे अगस्त माह में तीन उपखंडों में रात्रि चौपाल

चित्तौड़गढ़। जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान, जनसंवाद और प्रशासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में अगस्त माह में तीन उपखंड क्षेत्रों में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि 07 अगस्त गुरुवार को उपखंड कपासन की ग्राम पंचायत मुंगाना में, 21 अगस्त गुरुवार को उपखंड बड़ीसादड़ी की ग्राम पंचायत चेनपुरिया में एवं  28 अगस्त गुरुवार को उपखंड डूंगला की ग्राम पंचायत करसाना में रात्रि चौपालों का आयोजन  किया जाएगा।

इन रात्रि चौपालों के दौरान ग्रामीणजन की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रमों में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे ताकि विभागीय समन्वय से तत्काल निर्णय लिए जा सकें।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर