Explore

Search

August 30, 2025 9:10 am

दो दिवसीय शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ प्रारंभ,खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब – एसडीएम सामरिया

बेगूं। खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब यह प्रेरणादाई पंक्ति उपखंड के बानोड़ा बालाजी मन्दिर परिसर में प्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय वाकपीठ के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अंकित सामरिया ने बुधवार को कही। एसडीएम सामरिया ने विद्यार्थियों के लिए पढ़ने के साथ साथ खेलों को बहुत जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि खेलों से विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो कर उसका जीवन संवर जाता है। विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ किसी कारण से उद्घघाटन समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए, तो उद्घाटन समारोह में ही समारोह का संचालन कर रहे शारीरिक शिक्षक पारस टेलर ने प्रतिनिधि के रुप में मोबाईल पर
विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ को शारीरिक शिक्षकों की अपनी समस्याओं व मांगों को अवगत कराया।

जिस पर फोन पर ही संगोष्ठी में शारीरिक शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए खेलप्रेमी विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने कहा कि खेलों के विकास से जुड़ी समस्त जायज मांगों को वे पूरा करने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेेंगे।

सीबीईओ रामसिंह यादव ने शारीरिक शिक्षकों को विद्यालय के विकास की धूरी बताया। सीबीईओ यादव ने विद्यार्थियों का मोबाईल के बढ़ते मोह की वजह पर चिंता जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मोबाईल से दूर कर खेलों के प्रति लगाव के लिए प्रेरित करना चाहिए। वाकपीठ अध्यक्ष तिलकेश आचार्य ने अपने संबोधन में पेरोड़ी प्रस्तुत कर सभी को गदगद कर दिया। तिलकेश आचार्य ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूल में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति होने से खेलों के विकास को और बेहतर किया जा सकेगा।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान नारूलाल भील थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक प्रतिनिधि शम्भूलाल धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर, सरपंच भागुता लाल गुर्जर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदनगोपाल धाकड़, सीबीईओ रामसिंह यादव, एसीबीईओ कन्हैया लाल धाकड़, वाकपीठ अध्यक्ष तिलकेश आचार्य व माध्यमिक शिक्षा पाकपीठ के अध्यक्ष राजेश ओझा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत बेगूं ब्लॉक सीबीईओ रामसिंह यादव व शारीरिक शिक्षकों ने किया। समारोह में संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रीय युवा संसद में अपना उद्बोधन देने वाले कपासन के शारीरिक शिक्षक उज्ज्वल दाधीच को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में आभार प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद अनुभाग के जिला प्रभारी जगदीश चन्द्र खटीक ने व्यक्त किया। समारोह में नन्हीं बालिकाओं द्वारा दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने खूब सराहा। समारोह का संचालन वाकपीठ सचिव पारस टेलर ने किया।

उद्घाटन समारोह के बाद प्रथम दिन विभिन्न खेलों पर खेल विशेषज्ञों ने वार्ताएं दी। जिसमें सोफ्टबॉल पर जाकिर हुसैन, खो खो पर कैलाश चन्द्र मालू, बास्केटबॉल पर राहुल लोठ, बैडमिंटन पर मुकेश कुमार मालू, जूड़ो पर विनोद राजोरा, हॉकी पर रईस मोहम्मद, कबड्डी पर शांतिलाल खटीक, फूटबॉल पर देवेन्द्र सिंह, कुश्ती पर रतन गुर्जर और देवराज व क्रिकेट पर धर्मेंद्र सिंह राव सम्मिलित है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर