Explore

Search

August 30, 2025 9:13 am

पैरा कमांडिग कोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल परीक्षित आचार्य ने विद्यार्थियों को सेना में केरियर निर्माण के लिए किया प्रेरित

भीलवाड़ा। शहर के राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में मंगलवार को पैरा कमांडिग कोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल परीक्षित आचार्य ने विद्यार्थियों को सेना में केरियर निर्माण के बारें में एनसीसी जॉईन करने, एनडीए या सीडीएस परीक्षा में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना राष्ट्र का गौरव है। इसमें जा कर देश की सेवा करना परम सौभाग्य का प्रतीक है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों के अड्डे ध्वस्त करने पर परीक्षित आचार्य का भव्य स्वागत किया गया। विधायक अशोक कोठारी ने बताया कि शिक्षा से ही जीवन निर्माण संभव है। भारतीय संस्कारों की छाप सम्पूर्ण विश्व में भारत को उत्कृष्ट स्थान प्रदान करता है। कवि योगेश शर्मा ने ओजस्वी कविताओ से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति का ज्वार बढ़ाया। विद्यालय के संस्थाप्रधान ने सभी अतिथियों का माला, मोमेन्टो व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक श्रवण गुर्जर, घनश्याम घोष, विधानसभा एसडीएमसी संयोजक विवेक निमावत, संजय राठी, एडवोकेट राघव आचार्य, चमन सिंह, विष्णु दत्त त्रिपाठी, विक्रम सिंह चौधरी, प्राध्यापक भैरूलाल नायक, भागचंद जैन, धीरज जोशी सहित विद्यालय स्टॉफ के कई शिक्षक व कार्मिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। एसडीएमसी सदस्य सुभाष बाहेती ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर