Explore

Search

August 7, 2025 11:59 pm

प्रतापगढ़ में एक सप्ताह में दूसरी बार लगे भूकंप के झटके

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। इसका केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। भूकंप सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर आया, जिससे कुछ सेकंड के लिए धरती में कंपन महसूस किया गया।

शहर के विभिन्न शहर की गलियों में भूकंप के झटके लगे हैं। भूकम्प के झटके लगने की सूचना पर लोगों में हड़कंप मच गया। पिल्लू निवासी प्रहलाद गर्ग ने बताया कि खाना खाते समय अचानक भूकंप के झटके लगे जिससे हाथ में रोटी व भोजन की पलेट झटके से गिर गई। अचानक भूकंप से टीवी व मकान में भी कपन हुआ। प्रतापगढ़ शहर सहित आसपास गांव में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। इससे पहले एक सप्ताह पहले भी प्रतापगढ़ क्षेत्र में इसी तरह के हल्के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। लगातार दूसरी बार झटके महसूस होने से लोगों में चिंता का माहौल है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर