चित्तौड़गढ़। वर्ल्ड हेरिटेज चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सिंगल प्लास्टिक यूज करने पर प्रतिबंध की तैयारी कर ली हैं। दुर्ग स्थित धार्मिक स्थलों पर सिंगल प्लास्टिक पूर्णतया से प्रतिबंध रहेगा। जिला कलक्टर ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग, सांवलिया सेठ मंदिर सहित जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों की जगह कागज की थैलियां और बांस की छोटी टोकरियां उपयोग में ली जाएगी। उन्होंने चाय के डिस्पोजल की जगह मिट्टी के कुल्हड़ उपयोग में लेने की बात कही हैं। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं नगर परिषद को समन्वय कर 15 अगस्त से पहले विशेष जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। इसके अंतर्गत प्लास्टिक उपयोग के दुष्प्रभावों को दर्शाने वाले फ्लेक्स व बैनर सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

धार्मिक स्थल जोगणिया माता जी के मंदिर और बाजार में पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त कर दिया हैं। बेगू एसडीएम और विकास अधिकारी ने यह पहल शुरू की थी। जोगणिया माता मंदिर में प्रसाद ले जाने के लिए श्रद्धालुओं को कपड़े की थैलियां दी जाती हैं। दुकानदारों से वेस्ट प्लास्टिक को एकत्र करने की अपील की गई। दुकानदारों ने प्रशासन की बात मानी और दुकानों पर वेस्ट प्लास्टिक को एकत्र करने के लिए थैले लगाए गए। ग्राम पंचायत वेस्ट प्लास्टिक को भामाशाह की मदद से 25 से 30 रुपए प्रति किलो के भाव से दुकानदारों से प्लास्टिक खरीदी जाती हैं।
◆दुर्ग महोत्सव को लेकर सुझाव आमंत्रित
बैठक में आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ दुर्ग महोत्सव को लेकर भी चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने मीडिया से दुर्ग की ऐतिहासिकता, पर्यटकों की सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर सुझाव आमंत्रित किए। साथ ही उन्होंने मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत को लेकर मीडिया द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेने की बात कही।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को व्यापक जनभागीदारी के साथ सफल बनाने हेतु जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मीडिया की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हर नागरिक के दिल में राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत करने का सशक्त माध्यम है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका निर्णायक रहेगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़