Explore

Search

August 30, 2025 10:05 am

अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस ने की विचार गोष्ठी

चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस विचार गोष्ठी कर मनाया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कि वह मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत रहे। इस दौरान चौधरी व जाड़ावत ने कहा कि 9 अगस्त देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया 9 अगस्त 1942 के दिन पूरे देश में केवल एक ही बिगुल बजा की अंग्रेजों भारत छोड़ो यह एक ऐसी क्रांति थी जिसमें देश का नौजवान स्वतंत्रता सेनानी महिला बुजुर्ग सब ने देश को आजाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस क्रांति आंदोलन को देखते हुए अंग्रेजों मे देहसत का माहौल पैदा हो गया और अंग्रेजों ने देश छोड़ने का मानस बनाया और भारत को आजादी मिली। आजादी में देश के कई नेता शहीद हुए। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन देश को आजाद करवाया। आज के दिन हम सभी यह प्रण लेते हैं कि देश की उन्नति व प्रगति में हमेशा तत्पर रहेंगे जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने सभी को रक्षाबंधन व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। आज के दिन गरीब जनों की आर्थिक मदद वह उनकी रक्षा करना उनका सहयोग करने की भी अगस्त क्रांति दिवस पर सभी कार्यकर्ता प्रणले और उनका हाथ बढ़ाएं। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अहसान पठान ने किया। गोष्टी को प्रदेश सचिव रणजीत लौट, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, परमेश्वर जाट, उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, महासचिव आजाद पालीवाल, सेवादल जिला मुख्य संगठन गौतम विजयवर्गीय, Nsui जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला सचिव कन्हैयालाल माली, सुनील चौधरी, गणेश लाल जाटोलिया, पंचायत राज के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी, पार्षद शैलेंद्र सिंह शक्तावत, टिंकू दमानी, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल डांगी, अर्जुन रायका, महेश गाड़ी, शंभू लाल प्रजापत, नारायण धाकड़, रामेश्वर अहीर, दीपक जोशी, उदय लाल रेगर, रामनारायण सुथार, नरेंद्र सिंह तंवर, रतन देव मोहिल, रामस्वरूप जाट, निजाम शेख, रामेश्वर बेरवा, वाजिद खान, मांगीलाल डांगी, उकार दास, भवर भील, गोपाल गाडरी, प्रकाश मेघवाल, योगराज, राहुल खटीक, राजकुमार वैष्णव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर