Explore

Search

August 30, 2025 9:33 am

देश भक्ति गीतों पर थिरके भैया-बहिन, कान्हा बने लाल


कानोड़। विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी पुष्कर जोशी थे। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश व्यास रहे। परशुराम सोनी, कन्हैयालाल नागोरी, चेतन मेनारिया, संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र जोशी, सचिव बंशी लाल तेली, विद्या देवी, इन्दिरा सोनी, नंद लाल मीणा, अम्बा लाल लक्ष्यकार, चन्द्र शेखर,भगवती लाल तेली, शंभू लाल मेघवाल सहित अनेक गणमान्य सज्जनों से मंच सुसज्जित रहा । विद्यालय के भैया बहिनों ने देश भक्ति गीतों पर जमकर आनन्द पूर्वक नृत्य प्रस्तुत किए तो जन्माष्टमी पर्व होने से नन्हे भैया बहिन कान्हा की सुन्दर झांकी बने। प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास ने ध्वजोत्तोलन किया। संस्थान सचिव बंशी लाल तेली ने अतिथियों का स्वागत व अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त किया। संचालन आचार्या गगन व्यास ने किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर