Explore

Search

August 30, 2025 9:31 am

सैनिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के परेड ग्राउंड में आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार थे। अतिथियों के परेड ग्राउंड पहुँचने पर स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि परेड ग्राउंड पहुँचने से पहले मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने स्कूल के परिसर में बने स्मृतिका पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर स्कूल के आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स तीनो विंग टुकडियो की सलामी ली एवं सभी कैडेट्स को देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैडेटों को देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद रखने और देश के हित में अपना सबसे बड़ा योगदान देने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह, सामाजिक विज्ञान के अध्यापक धीरज शर्मा, अंग्रेजी की अध्यापिका दिव्या राव, हवलदार अनिल कुमार, लिपिक अर्पित शर्मा एवं सामान्य कर्मचारी सतीश तिवारी, भेरू सिंह, अर्जुन हरिजन, बाबूलाल गाडरी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में अंतर सदनीय हिंदी देशभक्ति प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल कैंपस की प्रथम महिला मोनिका जसरोटिया थी। अंतर सदनीय हिंदी देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता में बादल हाउस प्रथम, पद्मिनी हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। अंतर सदनीय देशभक्ति अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में हमीर हाउस का कैडेट आदित्य कुमार प्रथम, जयमल सदन का कैडेट परीक्षित द्वितीय एवं बादल सदन का कैडेट हर्ष राज सिंह झाला तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने छात्रों से समय के अनुसार स्वयं को बदलने की सलाह दी एवं राष्ट्रहित को हमेशा सर्वोपरि मानते हुए शैक्षणिक स्तर व व्यक्तित्व के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर