Explore

Search

August 30, 2025 9:34 am

मुस्लिम समाज तिरंगा रैली निकाल कर मनाया आजादी का पर्व

कपासन। शुक्रवार स्थानीय मुस्लिम समाज ने तिरंगा रैली निकाल कर जश्नने आजादी पर्व मनाया। अंजुमन कमेटी प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया कि अंजुमन कमेटी सदर अशफ़ाक हुसैन तुर्कीया और कपासन शहर काजी जनाब मोहम्मद सईद कि सरपरस्ती और सभी मस्जिदों के इमामों कि जेरे कियादत और आम मुसलमान अंजुमन कमेटी की जेरे निजामत एवं आर एन टी कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खान की सखावत में बाद नमाजे जुम्माँ जामा मस्जिद मोमिन मोहल्ले से दोपहर 3 बजे देशभक्ति के तरानों के साथ जश्न आजादी बाइक रैली रवाना हुई। रैली कपासन शहर के कलंदरी मस्जिद होते हुए बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा से होते हुए दरगाह शरीफ के बुलंद दरवाजे पर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां सभी तंजीमों के मेंबरों ने हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन, और खुशहाली की कामना की गई। शहर काजी जनाब मौलाना सईद ने बताया कि आज के दिन हमारे देश को आजादी मिली थी। इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सीख, ईसाई सभी ने देश के लिए कुर्बानियां देकर भारत को आजादी दिलाई थी। सेक्रेट्री असलम अली ने कहा कि हम सबको मिलजुल कर एकता और अखण्डता के साथ देश को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर मस्जिद बड़ा तालाब इमाम सैयद मुस्तफा अली, दरगाह इमाम मौलाना शाकिर रजा, कलंदरी मस्जिद इमाम अब्दुल रहीम अशरफी, नायाब शहर काजी आदिल रजा, मोहम्मद अब्बास नीलगर,दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी, शराफत हुसैन भाँटी, अब्दुल वाहिद अंसारी, अकरम मंसूरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली, सैयद शरीफ अली, मुख्तियार पटेल पूर्व पार्षद अशरफ हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि रफीक भाँटी, पार्षद अकील शाह, यासीन भाई सहारा, ज़ाहिद हुसैन, शब्बीर खान रईस नियारघर, अल्ताफ नीलगर, रेहान खान बिट्टू, सीजेन खान,नफीस शेख, तालिब शेख,साहिल खान शरीफ खान जुनेद अंसारी,आरिफ रजा, नईम अंसारी सहित सेंकड़ों लोग शामिल रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर