राजसमंद। जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के सोनियाणा गांव के दो युवक बाईक पर सवार होकर रामदेवरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि 15 अगस्त को अल सवेरे करीब 4बजे तेज रफ्तार एक कार ने चपेट में ले लिया जिसे मौके पर दोनों यात्री की दर्दनाक मौत हो गई । गांव के सुरेश चंद्र ने बताया कि दोनों युवक भेरूलाल गाडरी व ललित सालवी दोनों दोस्त रक्षाबंधन के बाद दोपहर 2:00 बजे बाईक द्वारा रामदेवरा दर्शन करने के लिए निकल गए थे दोनो ने बीच रास्ते मे रात्रि विश्राम किया और रात्रि 3 बजे वापस आगे के लिए रवाना हो गए ऐसे में जोधपुर बाईपास के आस पास एक तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया जिसे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई पदयात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहा दोनो को अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।इस तरह की
घटना की सूचना जब गांव में लगी तो सन सनी फेल गई घटना से माहौल गमगीन हो गया बताया कि ललित वह भेरूलाल दोनों कांकरोली में मजदूरी करते हैं घटना से हर कोई स्तंभ रह गया बताया कि दोनों अच्छे मित्र हैं जो दर्शन के लिए बाईक द्वारा रामदेवरा जा रहे थे कि बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई वहीं इस घटना को लेकर परिवार के लोग स्तंभ रह गए ओर रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया जहा दोनो शव देर रात को गांव आये आज दोनों शवो का अंतिम संस्कार किया गया घटना को लेकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़