Explore

Search

August 30, 2025 6:12 am

मार्बल संगठनों का हल्ला बोल, 25 फीसदी रॉयल्टी वृद्धि का विरोध केलवा से लेकर राजसमंद कलेक्ट्री तक निकली विशाल महारैली

राजसमंद। सरकार द्वारा बढ़ाई गई 25 प्रतिशत रॉयल्टी के विरोध में सभी मार्बल संगठनों ने पिछले 20 दिनों से मार्बल माइंसों से लदान बंद कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि पहले से ही सेरेमिक और विदेशी तिलों की मार जेल रहे मार्बल उद्योग पर सरकार ने 25 प्रतिशत रॉयल्टी बढ़ा दी। ऐसे में या मार्बल उद्योग पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर आ गया है। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक रूप सामने नहीं आया। आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है और दो दिन बाद सभी मार्बल उद्योग से जुड़ी इकाइयां अपने बिजली के कनेक्शन कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र देंगे। सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं आने के चलते मजबूरन आज सभी संगठन एक बैनर तले आए और सामूहिक महारैली निकालकर प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है। अगले दो दिनों में अगर इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं आता तो दो दिन बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आज के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए केलवा से लेकर राजनगर तक छपे-छपे पर पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं चार थानाधिकारी भी अलग-अलग पॉइंट पर सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर