चित्तौड़गढ़ से खबर-
देर रात को नेशनल हाइवे पर केमिकल्स से भरे टेंकर में लगी आग, टेंकर मुम्बई से हिमाचल की ओर जा रहा था, भदेसर थाना क्षेत्र के हाज्या खेड़ी पुलिया के पास टेंकर में लगी आग, टेंकर में आग लगते ही चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, आधा किलोमीटर पहले ही दोनों ओर से यातायात को रोका, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, सूचना पर एसपी, एडिशनल घटनास्थल पर पहुंचे, प्रथम दृष्टया टेंकर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रही, हालांकि किसी तरह की नही हुई जनहानि, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन स्थित हाज्याखेड़ी पुलिया पर हुआ हादसा




Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़