Explore

Search

August 30, 2025 5:26 am

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सावा में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

चित्तौड़गढ़। कट्स संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा द एशिया फाउंडेशन के सहयोग से साइबर सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों के संचालकों की क्षमता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 28 अगस्त को तमन्ना ए तालीम मदरसा सावा के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कट्स के समन्वयक मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि व्यावसायिक इकाइयों से जुड़े प्रतिनिधियों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों से हो रही ठगी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कट्स जयपुर से साइबर सुरक्षा कार्यक्रम प्रभारी हेमा शर्मा ने साइबर सुरक्षा और इसके महत्व की बुनियादी समझ और भारत में समग्र साइबर अपराध परिदृश्य और साइबर हमलो के प्रकार के बारे में जानकारी देते हुए बताएया 60% भारतीय सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यावसायिक इकाइयों से जुड़े लोग प्रभावित हुए और छोटे व्यवसाययों के खिलाफ 2021 से साइबर अपराधों में 300% की वृद्धि हुई है भारत में 43% साइबर हमले छोटे व्यवसायों को निशाना बनाते हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए साइबर पुलिस थाना चित्तौड़गढ़ के प्रभारी रामनिवास गुर्जर ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों के लिए छोटे-बड़े उद्यमियों को एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। कट्स जयपुर के शशांक ने बताया कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे कि व्हाट्सएप हैकिंग, सिम स्वैप, ओटीपी फ्रॉड, लोन एप्लीकेशन फ्रॉड, कॉल फॉरवर्डिंग आधारित फ्रॉड, साइबर एक्सटॉर्शन, क्रिप्टोकरंसी एवं ट्रेडिंग आधारित फ्रॉड तथा सोशल इंजीनियरिंग आधारित साइबर अपराधों से अर्थव्यवस्था पर और सूक्ष्म लघु उद्योगो पर असर पड रहा है साइबर थाना चित्तौड़गढ़ की ललिता कुमावत ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर साइबर अपराधों की तत्काल सूचना देने के संदर्भ में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सानू खान, मरियम बानु, मनोज कुमार, कांत देवी ने भी विचार व्यक्त किए। आभार कट्स की कार्यक्रम अधिकारी गायत्री मोड ने व्यक्त किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर