चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कल सेमलपुरा चौराहे के समीप ढीलीवाल फार्म हाउस पर पहुंचेंगे, जहां महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीतू कवर भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कॉग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी स्वागत करेंगे
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरविंद ढीलीवाल ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे वह मांडलगढ़ से चित्तौड़गढ़ बाईपास होते हुए उदयपुर जाएंगे इस दौरान सेमलपुरा चौराहे के पास अरावली रिसोर्ट के समीप ढीलीवाल फार्म हाउस पर उनका स्वागत किया जाएगा, कांग्रेस महासचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि सचिन पायलट दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे और वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे इसके बाद वह उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़