Explore

Search

November 11, 2025 1:54 pm

भीलवाड़ा जिले को राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर होंगे सम्मानित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को धरती आभा योजना के तहत संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुक्रवार, 17 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। भीलवाड़ा जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आसींद, बनास, शाहपुरा, कोटड़ी, जहाजपुर, मांडलगढ़ और बिजोलिया ब्लॉक में अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया गया, जिनमें 141 राजस्व ग्रामों में आदिवासी सेवा केंद्रों की स्थापना की गई साथ ही विभिन्न गतिविधियों आयोजित हुई। इस अभियान का उद्देश्य वर्ष 2030 तक जिले के एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में 100 प्रतिशत समावेशी विकास सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिला कलेक्टर संधू ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के सहयोग को दिया और कहा कि यह सम्मान भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक नागरिक का है, जिसने मिलकर आदिवासी समुदाय के समग्र विकास की दिशा में कार्य किया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर