बेगूं। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष हिमांशु धाकड़ ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके विचारों पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाग संयोजक बेगूं,बस्सी,गंगरार अनिल सुथार ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर इकाई सचिव लोकेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष उमेश धाकड़, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज कुमार धाकड़,नारायण खटीक, राजवीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था।

