चित्तौड़गढ़। सरकार विकास कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कई योजनाओं के लिए फंड दिया जाता हैं लेकिन हम आज आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे जहां विकास कार्यों के अभाव में अंतिम दाह संस्कार के दौरान इंसानियत रो पड़ी। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के तरनावों का खेड़ा गांव का हैं। दरहसल तरनावों का खेड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां की जा रही थी। श्मशान घाट में बने टिन शेड टूट कर खस्ताहाल होने से बारिश में लोगों को अंतिम दाह संस्कार करने में तिरपाल ढंक कर तैयारियां करनी पड़ती हैं। श्मशान घाट में विकास कार्यों के लिए फंड भी जारी हुआ लेकिन जिम्मेदारों ने कागजों से धरातल पर नही आने दिया। श्मशान घाट में पहले हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ बंदरबांट से यहां के ग्रामीणों को आज भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दूर-दूर तक चर्चाओं में यहां के विकास कार्यों के लिए दिए गए सरकारी बजट और धरातल पर हुए कार्यों पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं।
इधर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होम के बाद प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में कपासन पंचायत समिति के विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने बताया कि मामला जानकारी में आते ही टिन शेड लगाने के लिए नई स्वीकृति जारी की जा रही हैं। 15 दिन में तरनावों का खेड़ा श्मशान घाट में नए चद्दर लगा दिए जाएंगे। श्मशान घाट में लगे चद्दर आग से जल गए थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़