Explore

Search

July 2, 2025 11:42 am

दिल्ली से मुंबई तक साइकिल पर निकले यात्रियों का साइकिल क्लब ने किया स्वागत

भीलवाड़ा। स्वच्छता, स्वास्थ्य और सर्वधर्म समभाव के प्रति जन जागरूकता उद्देश्य को लेकर 20 जनवरी को दिल्ली के इंडिया गेट से निकलकर मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया तक अर्थात जीटूजी का लगभग 1450 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय करने निकले उदयपुर के दो युवा ऋषभ जैन एवं अकबरअली बंदूकवाला के आज भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा साइकिल क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि दोनों युवा के आज भीलवाड़ा शहर में प्रवेश के दौरान प्रशासन द्वारा नवनिर्मित साइकिल ट्रैक के निकट गौरव पथ, सुखाडिया सर्कल के पास दोनों का माला पहनाकर एवं दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया गया। दोनों युवाओं ने भीलवाड़ा में साइकिल ट्रैक के नवनिर्माण एवं भीलवाड़ा साइकिल क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। दोनों ने कहा कि इससे भीलवाड़ा में भी साइकिल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा एवं लोगों में साइकिल के प्रति पुरानी रुचि जागृत होगी। उदयपुर के मूल निवासी एवं हाल में चीन में निवास कर रहे साइक्लिस्ट अकबरअली बंदूकवाला ने कहा कि चीन में साइकिल का चलन ज्यादा है क्योंकि सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं दी जाती है। जगह-जगह साइकिल ट्रैक बने हुए हैं। चीन में लोग वाहन के बजाय साइकिल को प्राथमिकता देते हैं। साइकिल से पर्यावरण संरक्षण, उत्तम स्वास्थ्य तो रहता ही है साथ ही रोड पर ट्रैफिक समस्याओं से भी निजात मिलती है। इसको अवसर पर साइकिल क्लब के अरुण संतोष मुछाल, सुरेश बंब, राकेश सक्सेना, राजकुमार अजमेरा, रामचंद्र मूंदड़ा, भीलवाड़ा के साइकिलमैन मुकेश कुमावत सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थिति थे। दोनो युवा साइकिल चलाते हुए खेरवाड़ा, उदयपुर, नाडियाड, गुजरात के कई शहरों से होते हुए 26 जनवरी को मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पहुंचेंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर