Explore

Search

August 30, 2025 10:50 pm

जिला स्तरीय भील समाज द्वारा आयोजित श्री राणा पूंजा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने भेरू सिंह जी का खेड़ा में जिला स्तरीय भील समाज द्वारा आयोजित श्री राणा पूंजा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत कर पारितोषिक वितरण किए। प्रवक्ता ने बताया की समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भील समाज एक सीधा समाज है। मेरे विधायक कार्यकाल में भील समाज के राणा पूंजा भवन के लिए जमीन आवंटित कराई भवन निर्मित होकर समाज को सुपुर्द किया गया जहा बच्चे पढ़कर 19 सरकारी नौकरी में लग गए। भीमेश्वर सांवरिया जी में एक करोड़ की राशि से विकसित किया उन्होंने कहा है की खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। केवल उन्हें तराशने की आवश्यकता है। यदि खिलाड़ियों को तराश कर सही दिशा में प्रशिक्षण दिया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी अपने प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट संरपच प्रतिनिधि विजय सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबरू धाकड़ पंचायत अध्यक्ष रतन धाकड़ मांगीलाल भील, हिरालाल भील, लक्ष्मण भील, रतनलाल भील, नन्दराम भील , मुकेश भील आदि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर