Explore

Search

July 2, 2025 11:37 am

धाकड़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, उमर टीम बनी चैंपियन

बेगूं। धाकड़ समाज की पहली रात्रिकालीन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता धाकड़ प्रीमियर लीग का भव्य समापन 8 फरवरी को हमेपुर (पारसोली) खेल मैदान में हुआ। राजू धाकड़ ने बताया कि 20 दिनों तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट में समाज की 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें उमर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच हमेपुर और उमर टीम के बीच खेला गया। उमर टीम के कप्तान बबलू धाकड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में हमेपुर की टीम 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी, जिससे उमर टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। उप विजेता मेज़बान टीम हमेपुर रही। मेन ऑफ द मैच अनिल रहा, मैंन ऑफ द टूर्नामेंट अनिल को 31 इंच एलईडी व गीजर दिया गया। विजेता उमर टीम को ट्रॉफी 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया। खेल भावना ऑफ अनुशासन के लिए सुरास टीम को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया। टूर्नामेंट में धाकड़ समाज की 32 टीमो ने भाग लिया था। टूर्नामेंट में 4-4 टीम का एक ग्रुप बनाया गया। जिसमे सभी टीमों 3-3 मैच खेले और प्रत्येक ग्रुप से 1 शीर्ष टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए चुना गया। प्रतियोगिता के लिए आकर्षक फ्लड लाइट, समतल एवं हरा-भरा मैदान, नेट प्रैक्टिस कोर्ट और ऑनलाइन स्कोरिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। धाकड़ समाज द्वारा पहली बार इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाललाल धाकड़, महामंत्री गजेन्द्र सिंह राणावत, जीएसएस उपाध्यक्ष कालू धाकड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विजेता रही टीम से बबलू धाकड़,शेखर धाकड़, विष्णु धाकड़, महेंद्र धाकड़, भेरू धाकड़, मुरारी धाकड़, मामराज धाकड़,मिट्ठू धाकड़, अनिल धाकड़, रामदयाल धाकड़, मिट्ठू धाकड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर