भदेसर। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसेन में सोमवार को विद्यालय परिसर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया इस एकदिवसीय मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। पीएमश्री प्रभारी शिव कुमार चावला ने जानकारी देते हुवे बताया की विद्यालय की पीएमश्री की गतिविधियों की कड़ी में सोमवार को विद्यालय मे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि डॉ मनोज राजपुरोहित तथा विशिष्ट अतिथियों में करिश्मा नामदेव, श्रीनिवास लड्ढा, शांतिलाल लड्डा, पंचायत समिति सदस्यउदय लाल खटीक, पूर्व वार्ड पंच अशोक लड्डा तथा भगवान लाल खटीक की उपस्थिति में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। कॅरियर मेले में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रमुखवार्ताकार संगम विश्वविद्यालय से सपना शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय से महेश दशोरा, राज इन्फोटेक से मुकेश बैरागी, ग्रोथ इंडिया चित्तौड़गढ़ से इमरान अली, चेतन जांगिड़ पुस्तकालय प्रभारी शिवलाल सुखवाल, व्याख्याता शिवकुमार चावला ने बच्चों को कैरियर के प्रति आगामी विकल्पों के बारे में सविस्तार जानकारी प्रदान की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने कैरियर के प्रति सजग रहते हुए योग्यता अनुसार उचित कैरियर चयन कर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया। संस्था प्रधान चंद्रकांता सांवरिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार मीणा और शिवलाल सुखवाल ने किया। अंत में सीमा यादव व्याख्याता ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया भारत माता की जय जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़