चित्तौड़गढ़। राजस्थान स्टेट कराते टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 9 फरवरी को जयपुर में रखा गया जिसमें चित्तौडगढ जिले की डिफेंस एकेडमी के 6 बच्चों ने भाग लिया। भाग लेने वाले प्रतियोगी दिव्यम जसूरिया, हार्दिक ज़सूरिया, इरा दहिया, शौर्य मुदंडा, सिद्धि सनाढ्य, हाव्या रहे जिसमें स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक जसूरिया सिद्धि सनाढ्य, रजत पदक विजेता इरा दहिया, दिव्यम जसूरिया, शौर्य मुदंडा एवं हार्दिक जसूरिया कांस्य पदक विजेता शौर्य मुदंडा, सिद्धि सनाट्य रहे बच्चों में काफी उत्साहवर्धन रहा। सीनियर वर्ग में इरा दहिया ने रजत पदक हासिल कर अपना स्थान आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया। आगामी नेशनल कराटे प्रतियोगिता हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। टीम के चित्तौड़ आगमन पर सभी अभिभावकों एवं सामाजिक कार्यकर्ता नारायण शर्मा, प्रोफेसर लोकेश ससुरिया, कुलदीप तिवारी आदि मौजूद रहे एवं बच्चों का अभिवादन किया यह जानकारी टीम कोच गरिमा वर्धानी ने दी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़