Explore

Search

July 2, 2025 11:58 am

खेल आत्मविश्वास व अनुशासन जैसे मानवीय गुण विकास में सहायक- आक्या

चित्तौडगढ़। खेल आत्मविश्वास व अनुशासन जैसे मानवीय गुण विकास में सहायक होते है। खेलो से जीवन में सफलता मिलती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के अनेक कार्य किये जा रहे है। विधायक चंद्रभानसिह आक्या तेली साहू समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2025 के समापन अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित कर रहे थे।
तेली साहू समाज के प्रदेश महामंत्री देवीलाल जडाणा ने बताया की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तेली साहू समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 में सम्पूर्ण राजस्थान से कुल 16 टीमो ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगीता में जयपुर पिंक पेंथर्स विजेता व मेवाड़ क्लब चित्तौडगढ़ उपविजेता रही। समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक आक्या व अतिथियो द्वारा पूर्व नर्सिंग ऑफिसर स्वर्गीय मनोज राठौर की स्मृति में उनके परिवार की तरफ से उपलब्ध कराई गई शील्ड विजेताओ को प्रदान की गई। आभार प्रतियोगिता संयोजक श्रवण कुमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रेम प्रकाश गुलानिया, राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी मनीषा तेली, चंद्रकांता राठौर, डॉ. मोहित राठौर, डॉ. स्वीकृति सोलंकी, रामप्रसाद बगेरवाल, नाना लाल पंचोली, रोशन तेली, भैरू लाल गुरजनिया, कमलेश तेली, नारायण पंचोली, भगवान तेली, भरत तेली, भावेश तेली, सुनील तेली, भरत तेली, गोपाल तेली, राकेश तेली, मुकेश तेली, अनिल तेली सहित बड़ी संख्या में समाजजन, खिलाड़ी व नागरीकगण उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर