आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने इतिहास रच दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में धमाकेदार शुरुआत देने वाले कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे रोहित ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कप्तान रोहित ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 32 छक्के लगाए थे जबकि रोहित शर्मा के नाम 33 छक्के हो गए। रोहित के अलावा विराट कोहली 2 गेंद में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शुभमन गिल ने 50 गेंद में एक छक्के के साथ 31 रन बनाए. जबकि श्रेयर अय्यर ने 48 रन, अक्षर पटेल 29, केएल राहुल ने 34 रन, हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद में 18 रन और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़