Explore

Search

July 1, 2025 6:45 pm

नरेश फौजी गिरफ्तार, रास्ता अवरूद्ध करने वाले 22 नामजद, 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

बेगूं। ओम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल बेगूं प्रशासन के खिलाफ शिवलाल गुर्जर निवासी बडीकाखेडा की पहल पर आम रास्ता अवरूद्ध कर प्रदर्शन करने पर 22 लोगों को नामजद करते हुवे थाना बेगूं पर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रदर्शन का नैतृत्व करने वाले एक व्यक्ति को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेगूं से काटुन्दा रोड पर स्थित ओम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल पर पिछले दिनों में महीला के ईलाज के दौरान डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुवे शिवलाल गुर्जर निवासी बडीकाखेडा की पहल पर महीला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नरेश फौजी पिता नारायण जी गुर्जर निवासी मेघनिवास तहसील बेगूं के नैतृत्व में ओम हॉस्पीटल के बाहर आम रास्ते पर इकठ्ठे होकर आम रास्ते को अवरूद्ध किया। जिसकी सूचना पर थाना बेगूं से पुलिस जाप्ता के द्वारा मौके पर पहूंच रास्ता अवरूद्ध नहीं करने हेतू समझाईश करने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं मानकर रोड पर इकठ्ठे होकर आम रास्त अवरूद्ध किया व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिस पर शिवलाल मीणा थानाधिकार बेगूं मय जाप्ता व अंजलीसिंह वृत्ताधिकारी बेगूं एवं विष्णु कुमार यादव, नायब तहसीलदार बेगूं भी मौके पर पहूंचे व प्रदर्शनकारियों को रास्ते से हटाकर अवरूद्ध रास्ता चालू करवाया। जिस पर प्रदर्शनकारियों द्वारा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही हेतू उपखण्ड अधिकारी बेगूं को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। नैतृत्वकर्ता नरेश फौजी द्वारा 12 मार्च 2025 बुधवार को ओर ज्यादा लोगों को इकठ्ठा कर प्रदर्शन करते हुए ओम हॉस्पीटल का घेराव कर हॉस्पीटल बंद कराने की धमकी देने के संबंध में हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही हेतु थाने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर पुलिस द्वारा जांच करते हुए नरेश फौजी को संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिये नरेश फौजी पिता नारायण जी गुर्जर निवासी मेघनिवास तहसील बेगूं को धारा 126, 170 बीएनएसएसमें गिरफ्तार किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आम रास्ता को अवरूद्ध किया जिस पर रास्ते से गुजरने वाले स्कुली बच्चों, वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पडा। जिस पर करीब 22 प्रदर्शनकारियों को नामजद करते हुए 50 अन्य के खिलाफ रास्ता अवरूद्ध करने का प्रकरण दर्ज किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर