राजसमंद। जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा पुल पर 24 जून को कार में सवार बदमाशों ने खाखरमाला के शेर सिंह को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई इसको लेकर सनसनी फैल गई है। इस मामले में थाना अधिकारी हंसाराम सीरवी ने हत्या का मामला दर्ज कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें शौकीन व दुर्गा प्रसाद मेघवाल को गिरफ्तार किया गया था। घटना के मुख्य आरोपी राम सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा हत्यारे को पकड़ने के लिए राजसमंद, उदयपुर चितौड़गढ़ आदि जिलों में करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक किया संदिग्धों से पूछताछ की गई। घटना के मुख्य आरोपी गोदाला निवासी राम सिंह को माउंट आबू से गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है। बताया कि 24 जून को खाकरमाला निवासी शेर सिंह बाईक लेकर बाड़मेर जा रहा था कि प्रतापपुरा पुलिया पर एक कार में सवार बदमाशों ने धारदार हत्या से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़