जयपुर। नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को अब बिजली दफ्तर जाने की जरूरत नही होगी। जयपुर डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा के निर्देश पर नई सुविधा शरू की गई हैं। नई सुविधा के तहत नए कनेक्शन के लिए किसी भी ई-मित्र से आवेदन हो सकेगा। इतना ही नहीं, जल्द ही विद्युत भार बढ़ाने, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन समेत, उपभोक्ता से जुड़ी अन्य सभी सेवाओं को भी ई-मित्र के माध्यम से जोड़ने की प्लानिंग हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़