Explore

Search

July 2, 2025 8:56 am

मेवाड़ की लोक कला तुर्रा कलगी का मंचन 22 मार्च को पुणे में, मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों का दल लेगा भाग

चित्तौड़गढ़। महाराष्ट्र में ललित कला केन्द्र गुरुकुल सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय लोकनाट्य महोत्सव में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में गुरु शिष्य परम्परा के नवोदित एवं तुर्रा कलगी के लोक कलाकारों द्वारा 22 मार्च को तुर्रा कलगी का मंचन किया जाएगा। अखाड़ा कलगी घोसुण्डा देवरी के मैनेजर लक्ष्मीनारायण रावल ने बताया कि 21 से 23 मार्च तक आयोजन होगा। तुर्रा कलगी का मंचन 22 मार्च को सायं 7 बजे से 9 बजे होगा जिसमें ग्रुप लीडर लक्ष्मीनारायण रावल के साथ विजेन्द्र रावल, रतनलाल रावल, कैलाश चन्द्र, बंटी दमामी, रघुवीर सेन, समरथ उस्ताद, जीवन रावल, राकेश, विनोद, राजकुमार सेन, अंकित रावल, भरत कुमार, हेमलता सोनवाल, जगदीश रावल आदि कलाकार प्रस्तुतियाँ देंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकनाट्य महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में ललित कलामंडल के ह.भ.प. श्रेयश बुवा बड़वे, कुचामणीख्याल के बंशीलाल खिलाड़ी, तमाशा मंडल के लता लंका पाचेगावकर लोकनाट्य, दशावतारनाट्य मंडल कुडाल के बालकृष्ण गोरे, जयपुरी तमाशा से पं. वासुदेव भट्, जयपुर आदि जानीमानी हस्तियों की प्रस्तुतियाँ भी होगी। उन्होंने ऐसे बड़े आयोजन में स्वयं की भागीदारी को गौरव की बात बताया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर