Explore

Search

July 1, 2025 7:06 pm

भण्डार से 103194 रूपये प्राप्त

गंगरार। बोरदा चारभुजा जी के भण्डार से एक लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई हैं। जानकारी देते हुए चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल वैष्णव ने बताया कि अमावस्या के अवसर पर बोरदा स्थित चारभुजानाथ मन्दिर में पुजारी द्वारा भगवान का विशेष श्रृंगार व पुजा अर्चना की। वही उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों के समक्ष मासिक दान पात्रा खोला गया। दान पात्रा से एक लाख तीन हजार एक सो चोरानवे रूपये की दान राशि प्राप्त हुई। अमावस्या के अवसर पर दिन भर भक्तों की दर्शनार्थ भीड़ बनी रही।
फोटो:-

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर