Explore

Search

August 30, 2025 3:38 pm

गुंजन राठौड़ का राष्ट्रीय फूटबाल टीम में चयन

चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतावल की छात्रा गुंजन राठौड़ का 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जो कि 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मणिपुर के इम्फाल में आयोजित की जाएगी। गुंजन चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र कुमार राव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुंजन राठौड़ बचपन से ही खेलों के प्रति विशेष रुचि रखती हैं। उनकी दोनों बहनें भी उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं तथा मेहनत और लगन से अभ्यास करती हैं। गुंजन पूर्व में भी विद्यालय की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और ब्लॉक व जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। नेतावल महाराज की विद्यालय टीमों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। गुंजन के चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर