राजसमंद। जिले की कुंवारिया थाना क्षेत्र के ऊपरली देवली गांव में बीती रात्रि को पैंथर ने 5फिट ऊची दीवार कूद बाड़े में घुसकर गाय के बछड़े का शिकार कर दिया ऐसे में ग्रामीणों में दहश्त का माहौल हो गया कि गांव के किशन लाल कुमावत ने बताया कि पैंथर ने रात्रि को 5 फीट ऊंची दीवार कूद बाड़े में घुसा और गाय के बछड़े का शिकार कर लिया है सवेरे दूध निकालने गए परिजनों को पता चला जिससे वह डर गए ऐसे में ग्रामीणों को सूचना दी गई मौके पर ग्रामीण पहुंचे हैं और इसकी सूचना वन विभाग को की गई है, वन विभाग से पेंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। इस दौरान छोगालाल, भंवरलाल, रामलाल मांगीलाल, गणेश लाल आदि कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़