Explore

Search

July 2, 2025 8:59 am

नेता प्रतिपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस उतरी सड़कों पर, ज्ञानदेव आहूजा का फूंका पुतला

चित्तौड़गढ़। मंगलवार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा का पुतला दहन कर जिला कलेक्ट पर जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि ज्ञानदेव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जुली के खिलाफ जो आपत्तिजनक बयान बाजी की एवं दलित नेता व दलित समाज का अपमान कर भाजपा नेता ने अपनी औछी मानसिकता दिखाई है। इस संदर्भ में जिले के सभी प्रमुख कांग्रेस जनों द्वारा आहूजा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी और राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि भाजपा नेता ज्ञान देव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलित के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती हैं। 21वीं सदी में ऐसी मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने मनमानी तरीके से पंचायत व नगर निकायों में परिसीमन कर रही है। उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। कांग्रेस आने वाले समय में और आंदोलन और विरोध करेगी, इसकी जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है। इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मुंद्रडा, पीसीसी सचिव ललित बोरीवाल, सदस्य पीयूष त्रिवेदी, प्रमोद सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, विक्रम जाट, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर, नागेंद्र सिंह राठौड़, अहसान पठान, रविंद्र सिंह राणावत, आजाद पालीवाल, दिनेश सिसोदिया, शंभू सुथार, अंबालाल शर्मा, राजीव सोनी, प्रमोद तवर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ, उपसभापति कैलाश पवार, जिला प्रवक्ता हर्षवर्धन गार्डन, राजेश सोनी, जिला सचिव गजानन शर्मा, कन्हैयालाल माली, रफीक खान, राकेश गारू, गेरू गिरी गोस्वामी, गणेश लाल जाटोलिया, शंकर लाल सेन, पिंटू विजयवर्गीय, नुसरत खान, मंडल अध्यक्ष विजय चौहान, बालमुकुंद मालीवाल, दिनेश सोनी, राजदीप सिंह राणावत, पूर्व पार्षद टिंकू दमानी, रवि सोनी, देवराज साहू, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, अशोक वैष्णव, राजेंद्र मुंद्रडा, संदीप सिंह अरोड़ा, मनोहर मेनारिया, गोस मोहम्मद, युवा विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, वीपी सिंह नरदारी, छत्रपाल सिंह, सुनील जाट, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लोहार, मनोहर लाल मीणा, किशोर धाकड़, लादू लाल धाकड़, जमाल अहमद, सरपंच गौतम विजयवर्गी, दिनेश खटीक, शांतिलाल डांगी, मिट्ठू लाल रेवलिया, संपत लाल अहीर, अनिल भारद्वाज, शहर प्रवक्ता नवरत्न जीनगर, शंभू लाल प्रजापत, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रकाश मेवदा, मदनलाल जाट, बद्रीलाल जाट, नासिर हुसैन, युवराज श्रीमाली, एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सेन, घूमेंद्र गुर्जर, लादू लाल धाकड़, देवी लाल धाकड़, नारायण धाकड, रामेश्वर अहीर, मनीष चावला आदि सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर