गंगरार। कामदा एकादशी के अवसर पर उपखण्ड मुख्यालय पर गौतम आश्रम स्थित चारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण में भगवान चारभुजानाथ के गन्ने के रस का भोग लगाया गया। जानकारी देते हुए पुजारी गोपाल व्यास ने बताया कि कामदा एकादशी के अवसर पर भगवान चारभुजानाथ का विशेष श्रृंगार कर पुजा अर्चना की गई। वही आरती के पश्चात भगवान के गन्ने के रस का भोग लगाया जाकर श्रृद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। मन्दिर प्रांगण में ही चरकी लगाकर दर्शन करने वाले आये श्रृद्धालुओं को गन्ने के रस का प्रसाद वितरित किया गया।
फोटो:

