चित्तौड़गढ़। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ इंटक के सदस्यों की आम सभा संघ कार्यालय में गुरुवार दोपहर आयोजित की गई जिसमें संगठन के चुनाव करवाए गए। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ इंटक नेता श्याम लाल माथुर थे। आम सभा में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर यूएम शंकरदास, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर एसके मोड़, महामंत्री पद पर घनश्याम सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद पर जीएनएस चौहान सर्व सम्मति से चुने गए। आम सभा में सर्व सम्मति से एक अन्य प्रस्ताव लिया गया जिसमे नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया गया। आम सभा को घनश्याम सिंह राणावत, एस के मोड़, जिला मेटल माइंस मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी, जीएनएस चौहान, देवी लाल राठौर, खुशवीर सिंह, मेवालाल खटीक, योगेश शर्मा, बाल किशन माली, जिला मेटल मजदूर संघ के महामंत्री महेन्द्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव ने संबोधित किया।धन्यवाद दिलीप सिंह सिसोदिया ने दिया।संचालन अनिल अग्रवाल ने किया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रमिकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साफा पहनाया एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़