रावतभाटा। शहर के वार्ड 39 स्थित ईदगाह के पास गुरुवार दोपहर एक युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया । मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से युवक को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया । जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर एमबीएस हॉस्पिटल कोटा रैफर किया। जानकारी के अनुसार वार्ड 39 आदर्श नगर से बाबू अंसारी के पुत्र अकरम की बारात सुल्तानपुर कोटा जाने की तैयारी कर रही थी। बारात को ले जाने के लिए निजी ट्रेवल की बस बारात को लेने आ रही थी। ईदगाह से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के पास एक निजी बिजली के कनेक्शन की लाइन को ऊपर करने के लिए जगदीश सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी (42) निवासी कोटा बेरियल चौराहा बस के ऊपर चढ़ा। इस दौरान अचानक हाई टेंशन लाइन के करंट ने उसे ऊपर खींच लिया। कुछ देरी बाद युवक गंभीर झुलसे अवस्था में बस की छत पर गिरा।


मौके पर मौजूद युवकों ने तुरंत उसे बस से उतरा और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर किया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जप्त कर थाने ले गई । चिकित्सकों के अनुसार युवक गंभीर रूप से झुलस गया, युवक लगभग 70% झुलसा है और शरीर पर कई गंभीर घाव है। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़