Explore

Search

July 2, 2025 9:29 am

पहलगाम हमले को लेकर सर्व समाज में भारी आक्रोश, पाकिस्तान एवं आतंकवाद के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। पहलगांव में आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर धर्म पूछ कर हिन्दू लोगों की आतंकी हमले में हत्याएं करने की तीव्र भर्त्सना करते हुए विरोध स्वरूप संतों के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा  24 अप्रैल को प्रातः गोरा बादल स्टेडियम में एकत्रित होकर जुलूस के रुप मे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। बड़ी संख्या में सर्व समाज के कार्यकर्ता गोरा बादल स्टेडियम स्थित प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम से हाथों पर काली पट्टी बांधे तथा 200 मीटर लंबा काला कपड़ा तथा हाथ में लेकर, पाकिस्तान विरोधी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट चौराहे पर वैद्य लक्ष्मी नारायण द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया। उसके उपरांत मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । पाकिस्तान इस्लामी आतंकवाद और जिहाद के नाम लिखे पाकिस्तान नक्शे और पोस्टर का दहन किया गया। इस दौरान सर्व समाज का नेतृत्व करते हुए संत रमता राम, राम स्नेही , संत चंद्र भारती महाराज, समाज सेवी हेमन्त जैन, व्यापार मंडल के ओमप्रकाश लड्ढा, मुकेश काबरा, राजकुमार बज, ओमप्रकाश , संजय लोठ, कैलाश, सहदेव सिंह भाटी, राधेश्याम आमेरिया, लक्ष्मी नारायण वेद, हेमंत  आदि ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उपस्थित जन समूह ने मानव श्रृंखला बनाकर पहलगांव में आतंकवादियों का शिकार बने भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि स्वरुप गायत्री मंत्र का जाप एवं हनुमान चालीसा का जाप कर उपरांत 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।

 कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में हिंदू मातृ शक्ति, दिवाकर महिला मंच एवं जनसमूह उमड़ा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर