प्रतापगढ़। शहर में आये दिन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया कि चोर बाईक को छोड़कर उसकी नम्बर प्लेट चोरी कर ले गए। मन्दसौर खानपुरा निवासी महेश जटिया अपने रिश्तेदार मुकेश जटिया सुदामा नगर के घर पर आये व शाम करीबन 4 बजे जाने लगे तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बहार खड़ी पल्सर मोटरसाईकिल 125सीसी की बाइक की पिछे वाली नम्बर प्लेट चोरी कर ले गए। महेश जटिया द्वारा नम्बर प्लेट चोरी की अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रतापगढ़ थाने में परिवाद दर्ज कराया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़