Explore

Search

August 30, 2025 3:25 pm

ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल पर ताला जड़ा, प्रशासन आया हरकत में, अब हटेगा अतिक्रमण

चित्तौड़गढ़। सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने के विरोध में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण पिछले 8 माह से खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम, जिला कलक्टर तक के यहां अर्जी लगा चुके लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया। आखिरकार थक हार कर ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल पर ताला जड़ने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के पीपलवास ग्राम पंचायत के जवानपुरा का हैं। जवानपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान पर गांव के दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर दिया। अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीण पिछले 8 माह से प्रशासन को ज्ञापन और शिकायतें दी लेकिन किसी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नही दिया। नाराज ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल पर ताला जड़ दिया। ग्राम पंचायत प्रशासक मौके पर पहुंचे और एसडीएम व तहसीलदार को इसकी जानकारी दी। प्रशासन हरकत में आते हुए आगामी एक-दो दिन में खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और वापस स्कूल का ताला खोला।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर