राजसमन्द। जिले के कुंवारिया तहसील क्षेत्र के गांवो कस्बों में बुधवार को दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। जया देवी ने बताया कि खंडेल बगतपुरा, दगोलिया खेड़ा में आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई है जिसे सड़को पर पानी ही पानी हो गया वहीं बारिश होने से ग्रामीणों को गर्मी से राहत हुई उसके बाद कुंवारिया के आसपास करीब 10 मिनट तक जोरदार बारिश हुई जिसे मौसम सुहावना हो गया लंबे समय से नालियों में भरा गंदा पानी बह जाने से मोहल्ले वासियों को सड़ांध से राहत मिली।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़