
राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिले के केलवा से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। चालक और उसके साथी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत हुई है बताया कि यह घटना मार्ग उमठी से उमराया मार्ग पर हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची केलवा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों के शवों पत्थरों के अंदर से बाहर निकाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। पुलिस हादसे को लेकर पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है। मौके पर कई राहगीरो की भीड़ लग गई है।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़