Explore

Search

August 31, 2025 9:08 am

दिव्या भारती की बादशाहत 32 साल बाद भी बरकरार, आज भी लोगों की जुबां पर उनके गाने 

Divya Bharti Film Actoress दिव्या भारती ना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस थीं, बल्कि उनकी सुंदरता के आगे अच्छी-अच्छी अभिनेत्रियां नहीं टिकती थी। दिव्या भारती के गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। 80 से 90 के दशक में जब माधुरी और जूही फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहीं थी, तब दिव्या भारती ने बॉलीवुड में कदम रखा था। दिव्या भारती बॉलीवुड में आते ही छा गई थीं। बॉलीवुड में आने से पहले दिव्या पांच साउथ फिल्मों में काम कर चुकी थीं। दिव्या ने तमिल फिल्म ‘निला पेन्ने’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। ‘अनाड़ी’ फेम एक्टर वेंकटेश के साथ फिल्म ‘बोब्ली राजा’ से टॉलीवुड में दस्तक दी थी। फिर साल 1992 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में दस्तक दी। दिव्या भारती की मौत के 32 साल बाद भी आज भी उनका यह रिकॉर्ड कोई एक्ट्रेस ने नहीं तोड़ पाई है। दिव्या 14 साल की उम्र में मॉडलिंग में उतर गई। महज 19 साल की उम्र में दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई थी। दिव्या की मौत 5 अप्रैल 1993 में हुई थी। दिव्या ने बॉलीवुड में तीन साल काम किया और 20 फिल्में की, जिसमें ज्यादातर हिट रही। तमिल और तेलुगु फिल्में करने के बाद साल 1992 में ऋषि कपूर और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘दिवाना’ से दिव्या ने हंगामा मचा दिया। बॉलीवुड में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से उनकी एंट्री हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘सात समंदर’ आज भी हिट है। 1992 में दिव्या ने 12 फिल्में की थी। एक साल में इतनी फिल्में करने का रिकॉर्ड कोई एक्ट्रेस आज तक नहीं तोड़ पाई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर