Explore

Search

July 1, 2025 6:50 pm

पिकअप से 202 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य नामजद

चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से 202 किलो 360 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पिकअप चालक व डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले को नामजद किया गया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन, डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन व थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे शिवराज उप निरीक्षक, एएसआई प्यारेलाल, लेखराज, कानिस्टेबल विजय, कमलेश, सुमेर, रमेश, जगदीप, विकास, रणवीर, सुरेन्द्र, बालकृष्ण व रतन सिंह द्वारा रविवार को दिन के समय सूचना के अनुसार सामरिया कला गांव की देवनारायण मंदीर की बनी (जंगल) में मंदीर के पिछे की तरफ मेनाली नदी के किनारे एक पिकअप वाहन संदीग्ध अवस्था में खडी होने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पिकअप का चालक व खलासी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे। पुलिस जाप्ता के द्वारा पिकअप के चालक व खलासी का पीछा कर खलासी को पकड़ा व चालक अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल की तरफ भाग निकला। संदिग्ध होकर भागने पर पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 14 कट्टों में अधकूचला व पीसा हुआ कुल 202 किलो 360 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। उक्त पिकअप व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी बेगूं थानांतर्गत तारापीपली निवासी 32 वर्षीय रामेश्वरलाल पुत्र शंकरलाल बैरवा को गिरफ्तार किया गया। पिकअप के खलासी रामेश्वरलाल ने भागने वाले पिकअप चालक का नाम बेगूं थानांतर्गत तारापीपली निवासी प्रेमचन्द्र बैरवा पुत्र मांगीलाल बताया। पिकअप के खलासी रामेश्वरलाल के द्वारा डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ की गई तो उसने बेगूं थानांतर्गत तारापीपली निवासी नरेश पुत्र प्रेमचन्द धाकड द्वारा भरकर लाना बताया। तीनों आरोपियों के विरूद्व थाना बेगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। अभियुक्त से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बध में गहनता से पूछताछ जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर