चित्तौड़गढ़। शहर में नाबालिक के साथ केफे के अन्दर दुष्कर्म करने वाला आरोपी एवं दुष्कर्म की घटना पीड़िता के घर वालों को बताने की धमकी देकर दुष्कर्म कराने वाले आरोपी को थाना सदर चित्तौडगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि 4 जून को पीड़िता ने सदर थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि सौम्य अग्रवाल नाम का लड़का उसके साथ सेन्ट्रल अकेडमी में पढ़ता था। उस दौरान सौम्य अग्रवाल उसको बहला फुसला कर सैथी में बाल्टाज केफे के अन्दर लेजाकर उसके फोटो खिंच लिये और उसके साथ में उसकी ईच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी सौम्य अग्रवाल उससे लगातार फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था। वर्ष 2024 में राघव काबरा द्वारा सौम्य अग्रवाल की बात को उससे क्रिकेट प्रतियोगीता के दौरान दोस्ती की व 9 मई को वह जब ईमेजीका होटल के अन्दर शादी के प्रोग्राम में गई थी। जहां पर आरोपी राघव काबरा ने सौम्य अग्रवाल व उसके बिच के सम्बंध की बात बता उसके घर वालों को बताने की धमकी देकर उसको होटल के कमरे में बुलाकर राघव काबरा ने उसके साथ में जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेकर आरोपियों को शिघ्र गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये गये। एएसपी सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ निरंजन प्रताप सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह मय जाप्ता द्वारा घटना में पीड़िता के साथ में दुष्कर्म करने वाले आरोपी चित्तौड़गढ़ के हाऊसिंग बोर्ड कुम्भा नगर निवासी सौम्य अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवालव व हर्षनगर चामटीखेडा रोड चित्तौडगढ़ निवासी राघव काबरा पुत्र गोविन्द काबरा को गिरफ्तार किये जाकर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

