Explore

Search

July 2, 2025 8:49 am

ब्रिज के पास जमीन में गढ़ी केबल में फॉल्ट, टीम जुटी मरमत के लिए

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे में आये दिन बिजली में आ रहे फॉल्ट सोमवार को बालाजी मंदिर मार्ग के पास पकड़ में आया है इसको लेकर उदयपुर से आई टीम द्वारा केवल को टेस्ट किया जा रहा है। बिजली निगम के एक्शन महेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि ब्रिज के पास जमीन में गाड़ रखी 33केवी एक्स एल पी ई केबल में फाल्ट आने से ही कुंवारिया सहित गांवो में बिजली की समस्या रही है। सोमवार को राजसमन्द एक्शन महेंद्र कुमार रेगर मय टीम मौके पर पहुँचे जेसीबी मदद से लोकेशन के अनुसार केबल की खुदाई की गई। वही उदयपुर से आये विनायक इंटर प्राइजेज के रवि कुमार टीम ने केबल टेस्ट की है जिसमे फाल्ट पाया गया गया। भीषण गर्मी के दिनों में कुंवारिया में आये दिन फाल्ट को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान एईएन राजसमन्द कैलाश चन्द्र खिंची, कुंवारिया जेईएन कमलेश कुमार रेगर, लाइनमैन गोविंद प्रजापत, चन्द्र प्रकाश शर्मा, करणसिंह आदि मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर