Explore

Search

August 30, 2025 11:32 pm

पूर्व मंत्री जाड़ावत ने दी अहमदाबाद विमान क्रेश हादसे में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के सानिध्य में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के तत्वावधान में अहमदाबाद में विमान क्रेश की दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की दिवंगत आत्माओ को जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड पर मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शोक व्यक्त कर कहा की गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा की मेरी संवेदनाएं भारत, ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के पीड़ित परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अहमदाबाद में गुरुवार को हुए हृदय विदारक हवाई हादसे में अपने परिवार के सदस्यो को खो दिया। हम आपके दुख में शामिल हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। प्रवक्ता नवरतन जीनगर बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता करणसिंह सांखला, जिला उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह राठौड़, गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री अहसान पठान, जिला सचिव शंकर सेन, राकेश घारू, पिंटू विजयवर्गीय, देवीलाल धाकड़, टिंकू धामानी कौशल बैरवा, बाबरमल मीणा, ललित खटीक मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर