निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं कांग्रेस जनों ने निंबाहेड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर लाल वीरानी के सोमवार को देहावसान हो जाने पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् कांग्रेसजन पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोहर लाल वीरानी के निजी आवास जैन मंदिर के पास सिंघवी मोहल्ला पहुंचे, और पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस पार्टी की ओर से विरानी के पार्थिक शरीर पर सम्मानपूर्वक कांग्रेस पार्टी का ध्वज ओढाते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
पूर्व पालिकाध्यक्ष के निधन पर मोक्ष धाम में आयोजित हुई शोक सभा में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने वीरानी की स्मृतियों का स्मरण करते हुए कहा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए संपूर्ण जीवन कांग्रेस के लिए समर्पित कर दिया। मेरा उनसे वर्ष 1973 से सनातन था जो पिछले 52 वर्षों से लेकर आज उनके मोक्ष तक लगातार बना रहा। उन्होंने मुझे हमेशा छोटे भाई के तरह स्नेह देकर मुझे सामाजिक क्षेत्र में सकारात्मक सहयोग दिए।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामगोपाल वैष्णव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल नरेडी, शोभाराम जाट, वीरेंद्र बोडाना, अशोक खेरोदिया, बाबूलाल आंजना, नरेश राजौरा, अशोक जैन, महेश काबरा, राजेश सांड सहित कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, गणमान्यजन, क्षेत्र की स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, नगर के प्रबुद्धजन, समाजजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

