Explore

Search

August 30, 2025 10:53 pm

मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय से बेहतर होगी राजसमंद में विद्यालयों की तस्वीर

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला प्रशासन के नवाचार मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, एडीपीसी घनश्याम गौड़, एडीईओ माध्यम शिक्षा शिव कुमार व्यास, समग्र शिक्षा पीओ रूपेश पालीवाल सहित समस्त सीबीईओ उपस्थित रहे।

नवाचार मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय के तहत बनाए गए एक्शन प्लान 2025-26 पर विस्तार से चर्चा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में समस्त विद्यालयों की सूची तैयार करें जिनमें उनकी आवश्यकताओं जैसे फर्नीचर, खेल मैदान, टॉइलेट आदि का स्पष्ट जिक्र हो ताकि योजनाबद्ध रूप से यहाँ कार्य कराए जा सकें।

कलक्टर ने बताया कि प्रशासन ने अति आवश्यकता वाले चिन्हित 96 विद्यालयों में ट्यूबवेल के लिए सीएसआर के माध्यम से प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि 100 से अधिक विद्यालय भी जन सहयोग से सोलर से जुड़ें।

कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासन के नवाचार मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय एवं क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत जिले में समस्त विद्यालयों के टॉप बच्चों की सूची तैयार करें, इन बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बना कर अलग-अलग शिक्षकों को इनका मेन्टर बनाया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से करियर गाइडेंस प्रदान कराया जाएगा जो इन बच्चों की नींव मजबूत करेगा।

कलक्टर ने समस्त विद्यालयों में छतों की सफाई, टंकियों की सफाई, पौधारोपण करने एवं पौधों को बच्चों को गोद देने के साथ-साथ 20 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्य करवाने वाले भामाशाहों की सूची तैयार करने के निर्देश समस्त सीबीईओ को दिए। कलक्टर ने यह कहा कि जिले में सबसे खराब एवं जर्जर विद्यालयों की सूची भी तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इन विद्यालयों की स्थिति में सुधार हेतु प्रयास किए जा सकें। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में असावा ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी योजना की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वंदे गंगा कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय पखवाड़ा, मिड-डे मील योजना और प्रवेशोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बारिश के दौरान विद्यालय भवनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए पूर्व तैयारी के निर्देश दिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े।

हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में अधिकाधिक वृक्षारोपण कराने पर बल दिया गया। असावा ने यह भी निर्देश दिए कि जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाएं जैसे संपर्क पोर्टल, आरटीई, और छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ योग्य विद्यार्थियों को समय पर मिले, इसके लिए सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। प्रशासन की एक ओर पहल प्रोजेक्ट श्रम संबल के तहत श्रम विभाग की छात्रवृति योजना में श्रमिकों के बच्चों को समयबद्ध रूप से स्कॉलरशिप उपलब्ध कराने में अधिकतम सहयोग प्रदान करने भी निर्देश दिए।

राउप्रावि भोपा की भागल को सराहा

कलक्टर असावा ने मोलेला के नजदीक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपा की भागल का उदाहरण सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे हाल ही में इस विद्यालय में निरीक्षण पर गए थे और यहाँ देखा कि शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। साथ ही विद्यालय में बच्चों की शिक्षा और ज्ञान का स्तर भी बहुत अच्छा है। जब उन्होंने बच्चों से बात की तो वे हर प्रश्न का जवाब देने की स्थिति में थे। कलक्टर ने कहा कि इसी तरह जिले में अन्य जगहों पर भी प्रयास हों।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर